‘राफेल’ के बाद ‘रोमियो’ खरीदने की फिराक में भारत, एक पल में खत्म कर देगा सबमरीन

फ्रांस से राफेल विमान खरीदने के बाद भारत ने अमेरिका से ‘रोमियो’ खरीदने की फिराक में है। जो सबमरीन को खत्म करने में माहिर है।

अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो नेवी को और मजबूत करने के लिए भारत अमेरिका से मल्टी रोल एमएच-60 एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर ‘रोमियो’ खरीदेगा।

ये सौदा करीब 150 अरब रुपए का हो सकता है। माना जा रहा है कि चीन की सागर में शक्ति को जवाब देने के लिए भारत बीते एक दशक से ऐसे हैलिकॉप्टर खरीदने की फिराक में है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक अमेरिका के उप- राष्ट्रपति माइक पेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सिंगापुर में मुलाकात हुई। जहां इस पर कुछ चर्चा भी हुई है। जिसके बाद हेलीकॉप्टर सौदे को कुछ महीनों में अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

भारत ने भेजा अनुरोध पत्र

बीते दिनों फिनटेक में हिस्सा लेने सिंगापुर गए मोदी ने एक क्षेत्रीय शिखर बैठक से इतर पेंस और मोदी के बीच यह बैठक हुई थी। बैठक में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का मुद्दा शीर्ष पर रहा। सूत्रों की माने तो भारत ने 24 मल्टी रोल हेलीकॉप्टर-एमएच 60 रोमियो सीहॉक की तुरंत जरूरत को ध्यान में रखते हुए अमेरिका को अनुरोध-पत्र भेजा है।

ऑफसेट आधार पर होगा रोमियो का सौदा

इतना ही नहीं, एमएच-60 रोमियो सौदा ऑफसेट आधार पर होने की संभावना है. भारत का प्लान है कि आने वाले भविष्य को देखते हुए। 123 हैलिकॉप्टरों का निर्माण भारत में करने का है। इस सौदे के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार 20 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच जायेगा।

भारत को हथियार बेचने पर अमेरिका का जोर

फ्रांस से राफेल खरीदने के बाद अमेरिका लगातार भारत पर हथियार खरीदने का दबाव बना रहा था। इसके बाद भारत ने रोमियो हैलिकॉप्टर खरीदने की इच्छा जताई है। हाल में अर्जेंटीना में मोदी और अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पेंस से मुलाकात में इस रक्षा खरीद पर बातचीत का अनुमान लगाया जा रहा है.

‘रोमियो’ की ये बात बनाती है स्पेशल

रक्षा विशेषज्ञों की माने तो रोमियो अमेरिका का सबसे एडवांस एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर है. जो समुद्री इलाकों में बेहतर ढंग से काम करता है। खासकर पनडुब्बियों पर इसका निशाना अचूक होता है. दुनिया के कुछ दूसरे देशों के पास भी सबमरीन को डुबा देने की ताकत रखने वाला हैलीकॉप्टर हैं.

चीन को मिलेगा करारा जवाब

ऐसे में जबकि भारत की सीमा सबसे ज्यादा समुद्री तटों से लगती है। इस लिहाज से भारत के लिए अमेरिकी एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर ‘रोमियो’ मारक और कारगर होगा। फिलहाल भारत के लिए समंदर में चीन की बड़ी चुनौती है. लिहाजा उसके लिए एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर हासिल करना जरूरी हो गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles