IAF की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव बोले- पाक के बालाकोट में मारे जैश आतंकी

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में पाक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही थी. हमले के 12 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने PoK में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 में 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है. इस मसले पर विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस की.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विजय गोखले ने कहा कि ‘भारत ने बालाकोट पर असैन्य कार्रवाई की. पाकिस्तान हमेशा से कहता रहा है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देता है लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा था. इसलिए हमने उन आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.

गोखले ने कहा, इस अभियान में आतंकी संगठन जैश के कई आतंकियों, ट्रेनरों और फिदायीन हमलावरों को मार गिराया गया है. बालाकोट कैंप जैश का कमांडर मौलाना युसूफ अजहर चला रहा था. पुलवामा हमले को इसी आतंकी संगठन ने करवाया था.

उन्होंने बताया कि भारत ने हमेशा से पाक से यह मांग की है कि वो PoK में चलने वाले आतंकी ठिकानों को नष्ट करे. लेकिन पाक हर बार इस बात से इंकार करता रहा. उसने हर बार आतंकी ठिकाने होने की बात से इनकार किया है. संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी पाक को आतंकवाद पर कई बार लताड़ा जा चुका है लेकिन पाक फौज आतंकियों से अपनी सरपरस्ती खत्म नहीं कर रही है.

गोखले ने कहा कि यही वजह है कि भारत को कड़ा कदम उठाते हुए असैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती की कि किसी भी नागरिक की मौत ना हो.

Previous articleSurgical Strike2: 21 मिनट में लिया पुलवामा का बदला, बॉलीवुड ने एक सुर में कहा- भारत माता की जय
Next articleआयोध्या जमीन विवाद में 6 हफ्ते के लिए टली सुनवाई, मंगलवार को मध्यस्थता पर आएगा आदेश