Surgical Strike2: 21 मिनट में लिया पुलवामा का बदला, बॉलीवुड ने एक सुर में कहा- भारत माता की जय

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने PoK में घुसकर जैश के आतंकी कैंपों पर हमला किया है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने एयर स्ट्राइक करके बदला पूरा किया है. इंडिया एयर फोर्स ने हमले में कई आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया है. IAF ने इस हमले को रात 3.30 बजे अंजाम दिया.

आपको बता दें कि जैसे ही हमले की यह खबर सामने आई, Twitter पर रिएक्शन आने शुरू हो गए. देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मोदी सरकार का समर्थन किया है. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- ‘भारत माता की जय.’

जबकि बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट किया- ‘शानदार शुभ प्रभात. शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर और हमारे सेना के बहादुरों को भी शुक्रिया. जय हो.’

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट किया- ‘चुन चुन के मारेंगे! जवानों को सलाम! वन्दे मातरम!’ उन्होंने एक ट्वीट और किया, ‘हवन की शुरुआत हो चुकी है! 26 फरवरी की सुबह साढ़े तीन बजे भारत के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने आतंकी शिविरों पर हमला बोला और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. यह हमला पीओके पर है, जो हमारा है, जिसके मायने यह है कि हमने LOC पार नहीं की है.’

अजय देवगन ने भारत की कड़ी कार्रवाई पर ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए लिखा- Mess with the best, die like the rest.

बॉलीवुड एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ने ल‍िखा, नमस्कार करते हैं.

Previous articleभारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाक में हड़कंप, बुलाई आपातकालीन बैठक
Next articleIAF की कार्रवाई के बाद विदेश सचिव बोले- पाक के बालाकोट में मारे जैश आतंकी