नई दिल्ली: 36 साल बाद लाहौर की जेल में रहने के बाद भारतीय नागरिक गजानंद शर्मा सोमवार को वापिस अपने वतन भारत लौटे हैं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय गजनांद अटारी-वाघा बोर्डर के जरिए सोमवार को वापिस भारत लौटे हैं.
1982 में उनके घर छोड़ने के बाद लगभग तीन दशकों तक उनके परिवार वालों को उनका कोई अता-पता नही था. पूरे तीस साल पाकिस्तान में बिताने के बाद गजानंद अपने घर जयपुर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- बड़ी रोचक है अपने तिरंगे की कहानी, कई बार बदला जा चुका है रंग रूप
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उसकी पत्नी ने बताया कि जब से उन्हें ये खबर मिली है कि उनके पति वापिस लौट रहे हैं तो उनसे इंतजार ही नही हो रहा है. अपने पति के गायब होने की आपबीती सुनाते हुए उसने कहा कि मैं बहुत खुश हूं मैं सब का शुक्रिया अदा करती हूं. 36 साल तक मेरे घर का मालिक नही था मेरे घर की कदर नही थी.
ये भी पढ़ें- रणवीर और दीपिका की शादी फिक्स, देखें वेन्यू की तस्वीरें
गजानंद का बेटा मुकेश जो उनके गायब होने के वक्त 12 साल का था वो अब 48 साल का हो चुका है और खुद तीन बच्चों का पिता है.मुकेश बताता है कि उन्हें लगा था कि उनके पिता मर चुके हैं लेकिन इसी साल 7 मई को उन्हें गजानंद के पाकिस्तान की लाहौर जेल में होने की सुचना मिली और 9 मई तक उनके भारतीय नागरिक होने की सूचना आधिकारिक हो गई. हालांकि वो जयपुर में अपने घर कब तक लौटेंगे इसकी जानकारी उन्हें अभी नही मिल पाई है.