श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. विमान दूर खेत में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए.
बता दें, मिग 21 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जिसके ठीक बाद एक धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा. हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
#Visuals from the crash site of a military aircraft in Jammu & Kashmir's Budgam. pic.twitter.com/9mc3BZTgCQ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
इसके बाद से ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया है. यात्री विमानों को कुछ देर के लिए अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को देखते हुए विमानों की अक्सर आवाजाही होती रहती है. लेकिन पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से हवा में चहलकदमी और बढ़ा दी गई है.