एयर स्ट्राइक से ​हड़बड़ाया पाक, इमरान खान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

नई दिल्‍ली: पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या और कैसे हो गया? पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पाक सेना की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पहले ही इस बात का संकेत दिया था कि वह भारत को करारा जवाब देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. गफूर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर भारत हमला करेगा तो पाकिसतान जवाब देने का सोचेगा नहीं बल्कि जवाब देगा. उन्होंने कहा कि हम फिर दोहराते हैं कि हम चौंकाएंगे और हमारा जवाब अलग तरीके का होगा. पीएम ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है और सबको पता है कि कया होगा.

गफूर ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि हम जवाब देंगे. अब भारत इंतजार करे. हालांकि डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पाकिस्‍तान एक बार फिर सिर्फ भारत को डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत भी पाक की चालों को अच्छी तरह समझता है. इसलिए सीमाओं पर सेनाएं सतर्क हैं. तीनों सेनाओं के लिए जरूरी प्रस्तावों को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा मुलाकात करेंगे.

Previous articleधनवान लोगों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इतनी है संपत्ति
Next articleकश्मीर के बडगाम में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दो पायलट शहीद