कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दो पायलट शहीद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. विमान दूर खेत में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए.

बता दें, मिग 21 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जिसके ठीक बाद एक धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा. हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद से ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया है. यात्री विमानों को कुछ देर के लिए अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को देखते हुए विमानों की अक्सर आवाजाही होती रहती है. लेकिन पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से हवा में चहलकदमी और बढ़ा दी गई है.

Previous articleएयर स्ट्राइक से ​हड़बड़ाया पाक, इमरान खान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
Next articleAICWA का पीएम मोदी को खत, पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना देने की मांग