Tuesday, April 1, 2025

Indian origin people abducted in California: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार नागरिक हुए किडनैप,मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जारी किया बयान

वांशिगटन : अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारतीय समुदाय के चार नागरिकों को किडनैप कर लिया गया  है. जिनका अपहरण हुआ है, उनमें आठ माह  की एक शिशु भी है.

मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने सोमवार यानी बीते कल एक स्टेटमेंट में कहा कि 36 साल के  जसदीप सिंह, 27 साल की जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बच्ची आरोही ढेरी के साथ 39 साल के अमनदीप सिंह को ले जाया गया.

पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और घातक बताया है. घटना के बारे में ज्यादा विवरण जारी नहीं किया गया है क्योंकि इन्वेश्टिकेशन अभी भी अपने बेसिक स्टेप में है. अफसरों ने कहा है कि चारों को उनकी इच्छा के खिलाफ दक्षिण राजमार्ग 59 के 800 ब्लॉक से उठाया गया. अफसरों ने कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles