एक्टर पंकज त्रिपाठी को इलेक्शन कमीशन ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया चुनाव आयोग का ‘नेशनल आइकन’

एक्टर पंकज त्रिपाठी इलेक्शन कमीशन ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया चुनाव आयोग का ‘नेशनल आइकन’

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी (Bollywood Actor Pankaj Tripathi) को दिल्ली में एक आयोजन में इलेक्शन कमीशन का ‘नेशनल आइकन’ (Nation Icon) बनाया गया है। एक्टर को वोटरों के बीच जागरूकता फैलाने में ICI का सहयोग करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने दिल्ली में पंकज त्रिपाठी की उपस्थिति में इस बात का ऐलान किया है।पंकज त्रिपाठी जो मिर्जापुर (Mirzapur), सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) , मिमी (Mimmi) और न्यूटन (Newton) जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, पहले से ही भारतीय निर्वाचन आयोग के लिए एक स्टेट आइकन थे। एक्टर की प्रशंसा करते हुए, IEC राजीव कुमार ने कहा कि उन्हें नेशनल आइकन बनाने का फैसला देश भर में व्यापक अपील और उनकी व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए किया गया था।

दर्शकों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने अपने पहली बार वोटर बनने की यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया ने उन्हें न केवल वोट देने का अधिकार दिया, बल्कि लोकतंत्र में योगदान देने वाली आवाज के रूप में सम्मान (सम्मान) का भी अधिकार दिया। पंकज त्रिपाठी ने सभी युवा वोटरों से अपने लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील भी की  है।

 

Previous article108 एमपी कैमरा के साथ आ रहा है मोटोरोला का ये हैंडसेट ,प्राइज 19 हजार से कम ,इस डेट से होगी विक्री
Next articleIndian origin people abducted in California: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार नागरिक हुए किडनैप,मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जारी किया बयान