भारतीय रेलवे पर मौसम की मार शुरू हो गई है। उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने एक साथ 25 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। अब यह ट्रेनें इस मार्च तक नहीं चल पाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि 91 दिनों तक 25 ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। यह ट्रेनें एक दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे ने पहले ही यार्ड मॉडिलिंग के कारण 200 से अधिक ट्रेनों के बंद करने का एलान कर चुका है। इसके अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।
ये है ट्रेनों की सूची
14615/14616 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
15059/15060 लालकुआं आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस
04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी
15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी
15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस
14723 प्रयागराज जंक्शन भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल
14724 भिवानी-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस
15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस