Indian Railways: द‍िल्‍ली-जयपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

दिल्ली – जयपुर के बीच उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे एक नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन मार्च 2023 के तीसरे हफ्ते में शुरू करने जा रही है। इस नई ट्रेन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से दोनों शहरों के बीच के सफर में कम समय लगेगा। 

अभी तो दिल्ली से जयपुर तक जाने में करीब 6 घंटे लग जाते हैं। पर जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी तो यह दूरी करीब 3 घंटे में पूरी होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, द‍िल्‍ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च के बाद किसी भी डेट को चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि, सरकार 2024 तक 67 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन करेगी।

उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत को दिल्ली- जयपुर रूट पर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चेयर कार का किराया 850 से 950 रुपए, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1600 से 1700 रुपए के बीच हो सकता है। पर अभी किराया फाइनल नहीं है। मौजूदा वक्त में वंदे भारत कई रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles