नई दिल्ली, 14 अगस्त: साहित्य अकादमी ने नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक वी.एस. नायपॉल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा और उनका काम लेखकों को प्रेरित करता रहेगा। बयान के अनुसार, अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासाराव ने कहा कि अकादमी विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल के निधन से काफी दुखी है। अकादमी ने उन्हें एक प्रतिष्ठित लेखक के रूप में वर्णित किया।
श्रीनिवासाराव ने कहा, “वी.एस. नायपॉल इस नश्वर दुनिया से चले गए लेकिन उनका काम हमेशा याद रखा रहेगा। नायपॉल जैसी प्रतिभा अक्सर देखने को नहीं मिलती और वास्तव में अकादमी के लिए वी.एस. नायपॉल फैलोशिप देना सम्मान की बात है।”
उन्होंने कहा कि नायपॉल ने लेखकों की दो पीढ़ियों को प्रेरित किया और वह आगामी समय में भी हर भाषा के लेखकों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।
नोबेल और बुकर प्राइज से सम्मानित नायपॉल का शनिवार को लंदन में निधन हो गया था।