फिर हनी ट्रैप का शिकार हुआ भारतीय जवान, पाकिस्तान को लीक की खुफिया जानकारी
एक बार फिर से भारतीय जवान ने हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दी हैं, जिसके आरोप में जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक सैन्य कर्मी ने पाकिस्तानी महिला एजेंट के झांसे में आकर वॉट्सऐप के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी लीक की हैं. हालांकि जवान को गिरफ्तार कर लिया जा चुका है और पूछताछ जारी है.
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे अभी पूछताछ जारी है.
कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, पिछले दिनों पुलिस और सेना को इस बात के इनपुट मिले थे कि सोमवीर सोशल मीडिया के जरिए कुछ खुफिया जानकारियों को पाकिस्तान भेज रहा है, जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम और मिलिटरी इंटेलिजेंस के अधिकारी उस पर नजर रख रहे थे. एजेंसियो को जानकारी मिली थी कि सोमवीर किसी महिला के जाल में फंसकर जानकारी लीक कर रहा है. सोमवीर उस महिला से अपनी ट्रेनिंग के दौरान मिला था और उसे व्हाट्सऐप के जरिए कुछ संवेदनशील जानकारी उसे दी थी.
आईएसआई से भी था कनेक्शन
पूछताछ के दौरान सोमवीर ने महिला एजेंट से जानकारी शेयर की बात को स्वीकारा और साथ उसने बताया कि उसका कनेक्शन आईएसआई से भी था.इसके साथ एजेंसियों को यह भी पता चला कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी सैन्यकर्मी ने पड़ोसी देश को कुछ खुफिया सूचनाएं भी दी थीं.
एडीजी ने जानकारी दी कि इस खूफिया जानकारी को शेयर करने के लिए पाकिस्तानी एजेंसी सोमवीर को फंडिंग भी कर रही थी. सैन्यकर्मी पर केस दर्ज किया जा चुका है.बहरहाल, एजेंसियां पता लगा रही है कि सोमवीर के द्वारा कौन सी जानकारी लीक की गई है.