Friday, April 25, 2025

ICC Womens T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा, टीम में हुई इस खतरनाक बॉलर की वापसी

साउथ अफ्रीका में 2023 में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक वर्ष बाद एक घातक गेंदबाज की वापसी हुई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कोर की कैप्टनशिप वाली टीम में एक वर्ष बाद भारतीय टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है। जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी चोट से ऊभरते हुए कमबैक कर लिया है।

हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मांधना (वाइस कैप्टन), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles