Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट लेवल गेम्स का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए किया ये ऐलान

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट लेवल गेम्स का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए किया ये ऐलान

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आज स्टेट लेवल गेम्स महाकुंभ का शुभारंभ किया गया है। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ़ से राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाकुंभ का उद्धाटन किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। 

रखा आर्या ने कहा कि इस महाकुंभ का मकसद 38 वें राष्ट्रीय खेलो के साथ ही इंटरनेशनल लेवल के लिए राज्य के खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस दौरान खेल विभाग द्वारा इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल विजेता एवं हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। महाकुंभ में 13 जिलों की 13 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। 

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने न्याय पंचायत के खिलाड़ियों को भी नकद इनाम देने का ऐलान किया। अभी तक इन खिलाड़ियों को मात्र प्रशस्ती पत्र दिया जाता था। धामी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर में गोल्ड मेडल लाने वाले को 300 दूसरे स्थान को 200 व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 150 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त विकासखंड के विजेता को 500, जिला स्तर के विजेता को 800 और प्रदेश स्तर के विजेता को 1500 रुपये मिलेंगे। न्याय पंचायत स्तर के अतिरिक्त अन्य केटेगरी के खिलाड़ियों को धनराशि पहले भी मिलती थी। इसकी धनराशि मे इजाफ़ा किया गया है।

Previous articleICC Womens T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा, टीम में हुई इस खतरनाक बॉलर की वापसी
Next articleUP Hindi news: यूपी भाजपा अध्यक्ष ने सपा पर किया पलटवार, बोले – योगी की वजह से बदली प्रदेश की छवि