indo – china conflict: तवांग की घटना पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं – सैनिकों ने दिया मुहतोड़ जवाब

indo – china conflict: तवांग की घटना पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं – सैनिकों ने दिया मुहतोड़ जवाब

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का ट्वीट सामने आया है. BSP प्रमुख मायावती ने मंगलवार यानी आज ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया.

BSP चीफ मायावती ने अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों बीच झड़प में भारतीय जवानों के जख्मी होने पर चिंता जतायी है. मायावती ने भारतीय सेना की मुंहतोड़ जवाब देने की कार्रवाई को जहां सराहनीय बताया है, वहीं सरकार से कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की है

बीएसपी प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया कि, तवांग इलाके में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई जवानों के जख्मी होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन संघर्ष के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन आर्मी के बीच नए संघर्ष पर तत्काल कूटनीतिक तरीके से काबू पाना आवश्यक है.

Previous articleMumbai News: NCP: राकांपा प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार का है आरोपी
Next articleMP कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जारी किया नोटिस, पूछा – आपको दल से क्यों नही निकाला जाए ?