इंडोनेशिया में आई सुनामी में अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल है. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई कि क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहने जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से यह सुनामी आई है.
Death toll hits 168 after Indonesia tsunami, reports AFP quoting officials https://t.co/HqJK2NwcZr
— ANI (@ANI) December 23, 2018
इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि सुमानी आने से पहले अनक ज्वालामुखी फटा. जिसके बाद समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया. वहीं इंडोनेशिया की सरकारी एजेंसियां सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. अनक क्रैकटो एक छोटा द्वीप जो साल 1883 में क्रैकटो ज्वालामुखी के फटने के बाद वजूद में आया था.
43 Killed, 600 Injured in #Indonesia #Tsunami set off by volcanic activity. pic.twitter.com/quy7P7mKr8
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) December 23, 2018
ये भी पढ़े – मनमोहन सरकार हर महीने इंटरसेप्ट करती थी 9000 फोन और 500 ईमेल
इंडोनेशिया के नेशनल डिजास्टर मिटिगेसन एजेंसी के प्रमुख सुतपाओ पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. खबरों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें बह गईं. सुमानी का सबसे ज्यादा असर सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में पड़ा है.
RT @eha_news: The eruption of the #Krakatoa #volcano in #Indonesia caused a #tsunami in the Sunda strait, which led to the death of 20 people and injured another 140 peoplepic.twitter.com/gJNsaaj7w0
— Common Raven (@Bewickwren) December 23, 2018