Indonesia Tsunami- ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में 168 की मौत, 600 से ज्यादा घायल

इंडोनेशिया में आई सुनामी में अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल है. इंडोनेशियाई अधिकारियों ने इस बात की आशंका जताई कि क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहने जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से यह सुनामी आई है.

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि सुमानी आने से पहले अनक ज्वालामुखी फटा. जिसके बाद समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया. वहीं इंडोनेशिया की सरकारी एजेंसियां सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. अनक क्रैकटो एक छोटा द्वीप जो साल 1883 में क्रैकटो ज्वालामुखी के फटने के बाद वजूद में आया था.

ये भी पढ़े – मनमोहन सरकार हर महीने इंटरसेप्ट करती थी 9000 फोन और 500 ईमेल

इंडोनेशिया के नेशनल डिजास्टर मिटिगेसन एजेंसी के प्रमुख सुतपाओ पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई. खबरों के मुताबिक सुनामी में दर्जनों इमारतें बह गईं. सुमानी का सबसे ज्यादा असर सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में पड़ा है.

ये भी पढ़े – कमल हसन ने किया ऐलान, लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

आपको बता दे , रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे अधिक भूकंप और सुनामी आते हैं. इससे पहले सितंबर के आखिर में भी भूकंप व सुनामी से भारी तबाही हुई थी. इसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles