international news today: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में पर्सबाया क्लब और अरेमा फुटबॉल क्लब के मध्य मुकाबला हो रहा था। इस मुकाबले में अरेमा की टीम परास्त हो गई, जिससे अरेमा के समर्थक अपनी टीम की हार से इस कदर चिढ़ गए कि वे फुटबॉल मैदान में आ गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोल छोड़े और जमके लाठीचार्ज की।
BREAKING: Over 100 people were killed and 200 injured in a riot at a football stadium in Malang Indonesia, authorities said. #news #BreakingNews #Newsnight #NewsUpdate #NewsBreak #soccer #Indonesia #malang#AremavsPersebaya#arema #Kanjuruhan #bonekjancok #football pic.twitter.com/SXhCPfTId9
— That Guy Shane (@ProfanityNewz) October 1, 2022
NEW – Over 100 people were killed tonight in riots that broke out at a football match in Indonesia.pic.twitter.com/hGZEwQyHmL
— Disclose.tv (@disclosetv) October 1, 2022
इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन (PSSI) ने शनिवार यानी बीते कल देर रात एक स्टेटमेंट जारी करके इस घटना पर शोक जाहिर किया। PSSI की तरफ से कहा गया कि कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा फैंस की तरफ से की गई कार्रवाई पर दुःख जताते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से क्षमा प्रार्थी हैं। इसके लिए PSSI ने तत्काल एक जांच टीम का गठन किया, जिसके बाद जांच दल स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है।
डोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन (PSSI) ने इस बवाल और भगदड़ के बाद BRI Liga 1 लीग के सभी मुकबलों को एक सफ्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अरेमा फुटबॉल क्लब की टीम को इस सीजन के बाकी मुकाबलों में मेजबानी करने से बैन कर दिया है।