Uttarakhand News: उत्तराखंड में कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने की बंद की घोषणा

Uttarakhand News: उत्तराखंड में कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने की बंद की घोषणा

अंकिता मर्डर केस में दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे विपक्ष पार्टियों की तरफ से गांधी जयंती के दिन यानी आज उत्तराखंड बंद के समर्थन में कांग्रेस भी आई है। दल ने जिला एवं महानगर कांग्रेस समितियों से बंद का पुरजोर समर्थन करते हुए अपनी उपस्थिति  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी एवं महामंत्री प्रशासन विजय सारस्वत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दल निरंतर केंद्र व प्रदेश सरकार से अंकिता मार्डरकेस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से करवाने की मांग कर रही है। लेकिन, सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने VIP नेता को बचाने की कोशिश कर रही है, जिसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड बंद के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध कठोर  कार्रवाई की जाएगी। SSP ने इस संबंध में बंद के दौरान लॉ ऐन आर्डर बनाए रखने का आग्रह किया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देहरादून जनपद को नौ सुपर जोन और 21 जोन में विभाजित किया गया है। ताकि, सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा जाए । उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा  पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण करेंगे।

Previous articleCentral Government: सरकारी दफ्तरों में पेंडिग कार्यों को लेकर आज से चलाया जाएगा स्पेशल कैंपेन
Next articleIndonesia: में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा, 129 से ज्यादा लोगों की गई जान, 180 घायल