इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटोज भेजते ही हो जाएगा ये काम, कोई नहीं कर पाएगा ब्लैकमेल

इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटोज भेजते ही हो जाएगा ये काम, कोई नहीं कर पाएगा ब्लैकमेल

जब इंस्टाग्राम को लॉन्च किया गया था तब यह एक मनोरंजन का जरिया था जिसे अब कुछ लोगों ने गलत कामों के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. लोगों की फोटोज का गलत इस्तेमाल इंस्टाग्राम के लिए एक नई परेशानी बनकर उभरा है. इंस्टाग्राम ने तरह की परेशानी से निपटने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के तहत अगर कोई अपनी न्यूड फोटो को किसी दूसरे व्यक्ति को DM के जरिए भेजेगा तो इस फीचर के जरिए फोटो को ब्लर कर दिया जाएगा. इंस्टाग्राम ने एक ब्लॉक पोस्ट में कहा कि कंपनी इस फीचर को यौन उत्पीड़न जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टेस्ट किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर चल रहा है बड़ा स्कैम: इंस्टा पर आजकल यौन उत्पीड़न सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. कई लोग प्यार का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं और फिर उनसे उनकी फोटो भेजने के लिए कहते हैं. फिर इन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जाता है. इन फोटोज का इस्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है और कहा जाता है कि उनकी तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर कर दिया जाएगा. अगर वो ऐसा नहीं चाहते हैं तो उन्हें पैसे देने होंगे. यह सारा खेल लोगों से पैसा ऐंठने के लिए किया जाता है.

इंस्टाग्राम पर इस तरह के कई मामले सामने आई थे. इसे लेकर मेटा को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस तरह के मामलों का शिकार हुए बच्चों के माता-पिता से मांफी भी मांगी थी. Instagram ने कहा है कि साइबर क्रिमिनल्स डायरेक्ट मैसेज के जरिए लोगों से उनकी इंटीमेट फोटोज मांगते हैं. फिर इनका गलत इस्तेमाल करते हैं. इससे बचने के लिए ही इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की जा रही है. हालांकि, आपको खुद से भी यह ध्यान रखना है कि आपको अपनी कोई भी इंटीमेट फोटो किसी के साथ ऑनलाइन या मैसेज में शेयर नहीं करनी है. यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

Previous articleराम नवमी पर श्रीराम के जन्म जैसा ‘महासंयोग’, इन राशियों की बदलेगी किस्मत
Next articleमहज 20 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो जाता है यह इलेक्ट्रिक ट्रक, देता है रॉकेट जैसी स्पीड