Monday, April 7, 2025

नहीं रुक रहा इंस्टेंट ट्रिपल तलाक, पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

हाल ही में तीन तलाक पर एक बार फिर से अध्यादेश पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. लेकिन अब भी इंस्टेंट ट्रिपल तलाक के मामले रुक नहीं रहे हैं. उत्तराखंड के लक्सर में एक विवाहिता मायके आई और पति ने फोन पर ही अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लिए.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक लक्सर के पास खड़ंजा कुतुबपुर गांव के रहने वाले शरीफ की बेटी खुशनसीब की शादी साल 2016 में हुई थी. पति उत्तरप्रदेश के शामली जनपद के कैराना निवासी था और बेंगलुरु में मजदूरी किया करता था. घर में कलह रहने के चलते वह अपनी पत्नी को भी अपने साथ ले गया और अब उसकी पत्नी खुशनसीब उसी के साथ रहती थी.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जरूरी हो तभी निकले बाहर

फोन पर दिया ट्रिपल तलाक

महिला और उसके परिवार वालों ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है. महिला पक्ष का आरोप है कि पिछले महीने उसके ससुराल वालों ने उसके सास की बीमारी का बहाना बनाया और विवाहित जोड़े को घर बुला लिया. यहां आने के बाद पति खुद कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी खुशनसीब को मायके में छोड़ गया और बीते बुधवार को फोन पर तलाक दे दिया और कहा कि उसके घरवाले खुशनसीब से खुश नहीं है और वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता. इसी के साथ पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक कह दिया.

फिलहाल, पुलिस ने लड़के पक्ष वालों को भी बुलाया है और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद की आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles