उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, जरूरी हो तभी निकले बाहर

उत्तर भारत जबर्दस्त ठंड की चपेट में है. उत्तराखंड में हो रही लगतार बर्फ बारी के बीच मौसम विभान ने अलर्ट जारी किया है और वहां जाने वाले सैलानियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की एडवाइजरी उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हैं.

पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी

उत्तराखंड के तीन पहाड़ी जिलों में आज भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. दून स्थित मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कई आस-पास के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. निचले पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक पार्टियों को मतदान से 72 घंटे पहले जारी करना होगा घोषणा पत्र

दिन के तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है. खासकर चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में बर्फ गिर सकती है. मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में दिन का तापमान अगले कुछ दिन कम होने की संभावना है. दिन में बारिश और बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

प्रदेश में अगले कुछ दिनों के बाद मौसम में बदलाव देखें जाएगे. मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

 

Previous articleट्रम्प ने एच-1 बी वीजा नियमों को लेकर किया आश्वस्त, पेशेवरों को मिलेगा मौका
Next articleकाम नहीं आया हिटमैन का शतक, सिडनी में 34 रन से हारा भारत