राष्ट्रपति की मंजूरी से संसद के गलियारे तक एक नजर में अंतरिम बजट

  1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरिम बजट 2019 को मंजूरी दे दी है.

  2. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वित्तमंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करने के लिए संसद भवन को रवाना हो गए हैं.

  3. सरकार इस बजट में यूनिवर्सल बेसिक इनकम या मिनिमम इनकम स्कीम का ऐलान कर सकती है. इसके तहत सभी

  4. नागरिकों को हर महीनें एक तय रकम प्रदान की जाएगी.

  5. संसद भवन में प्रिंटेड बजट की सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है.

  6. बजट पेश करने से पहले अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

  7. बजट की प्रिंटेड कॉपी की सुरक्षा जांच की जा रही है। जांच के बाद इसे लोकसभा में ले जाया जाएगा, जहां पीयूष गोयल इसे पेश करेंगे.

  8. आज सुबह 11 बजे अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल बजट 2019 पेश लोकसभा में पेश करेंगे.

  9. संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र है, ये मंत्र अंतरिम बजट 2019 ने भी नजर आएगा.

  10. बजट से पहले शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला है. सेंसेक्स 55 अंकों की बढ़त और निफ्टी 20 अंकों की बढ़ के साथ खुला है. इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था.

  11. सुबह 10 बजे बजट पर बैठक होगी, जहां अंतरिम बजट 2019 को कैबिनेट संसद में मंजूरी दी जाएगी.

  12. अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं. वहीं बजट 2019 से जुड़े सभी दस्तावेज संसद पहुंच चुके हैं.

  13. वित्तमंत्री 11 बजे बजट 2019 लोकसभा में पेश करेंगे.

  14. अंतरिम बजट से ठीक पहले वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने राजकोषीय लक्ष्य को लेकर चेतावनी जारी की है. एजेंसी ने कहा है कि यदि सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की तो राजकोषीय घाटे का दबाव बढ़ेगा. वह लगातार दूसरे साल अपने लक्ष्य से चूक जाएंगे.

  15. मार्च में पूंजी खर्च और बिल भुगतान के बावजूद उम्मीद है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के बजटीय लक्ष्य 3.3 फीसदी को पूरा कर लेगी.

  16. आजादी के बाद देश में अब तक 14 बार अंतरिम बजट पेश हो चुका है. आज 15वीं बार देश में अतंरिम बजट पेश होगा. इसे लेखानुदान बजट भी कहा जाता है जिसके तहत एक सीमीत समय के लिए जरूरी खर्चे के लिए बजट पेश कर ती है. एनडीए सरकार की तरफ से अंतिम बार 2004 में जसवंत सिंह ने बजट पेश किया था.

  17. चूंकि आज बजट पेश होना है. इसलिए शेयर मार्केट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है. गुरुवार को सेंसेक्स 36,257 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 179 अंक के उछाल के साथ 10,831 पर बंद हुआ.

  18. अंतरिम बजट के बाद चुनाव होने होते हैं, इसलिए सरकार इस बजट को चुनावी दांव मानती है. यूपीए-2 की ओर से साल 2014 में अंतरिम बजट पेश किया गया था. इस बजट में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बड़ा चुनावी दांव खेला था. उन्होंने महिलाओं से लेकर मध्यवर्ग और सैनिकों तक के लिए कई लुभावनी घोषणाएं की थी.

  19. वहीं यूपीए-1 के तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2009 में अंतरिम बजट पेश किया था. इस बजट में फ्लैगशिप योजनाओं जैसे मनरेगा आदि का ऐलान किया गया था.

  20. बता दें कि 2016 तक रेल बजट अगल से पेश किया जाता था. मौजूदा सरकार ने इस परंपरा को तोड़ते हुए रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर दिया है. रेल बजट अलग से पेश करने की परंपरा 92 साल पुरानी थी. इस बार की रेल बजट अंतरिम बजट के साथ ही पेश होगा.

Previous articleInterim Budget 2019 : जानें मोदी के अंतरिम बजट में आपके लिए क्या है
Next articleकिसानों के खाते में हर साल 6000 रु. डाले जाएंगे, 12 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा