Interim Budget 2019 : जानें मोदी के अंतरिम बजट में आपके लिए क्या है

इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए हर महीने न्यूनतम 3000 रुपए पेंशन की योजना: पीयूष गोयल

15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन: पीयूष गोयल
मछुआरों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट: पीयूष गोयल

हर फसल बुवाई से पहले डीबीटी से किसानों के खाते में रकम जाएगी

12 करोड़ किसान परिवारों को सीधा फायदा

तेलंगाना की तर्ज पर मोदी सरकार लाई योजना

आयुष्मान भारत योजना से अब तक 10 लाख लोगों को लाभ: पीयूष गोयल

हमारी सरकार ने 1 करोड़ 53 लाख घर बनाए: पीयूष गोयल

आज हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है: पीयूष गोयल

1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सस्ते अनाज पर खर्च किए: पीयूष गोयल

देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है: पीयूष गोयल

स्वच्छ भारत अभियान बना राष्ट्रीय आंदोलन: पीयूष गोयल

हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है: पीयूष गोयल

बैंकिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए ऐतिहासिक कदम : पीयूष गोयल

पिछले 5 साल में कई योजनाएं शुरू की गई: पीयूष गोयल

हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा आधा किया: पीयूष गोयल

पिछली सरकार के कार्यकाल में बेहिसाब लोन बांटे गए: पीयूष गोयल

महंगाई दर अभी तक के निचले स्तर पर है: पीयूष गोयल

हमारी सरकार 2022 तक हर किसी को घर देगी: पीयूष गोयल

महंगाई काबू आने से आम आदमी की बचत बढ़ी है: पीयूष गोयल

हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी: पीयूष गोयल

भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है: पीयूष गोयल

जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट: अखिलेश यादव

संसद पहुंची अंतरिम बजट की प्रतियां

किसानों के खाते में 6000 रुपये पहुंचेंगे

केन्द्र सरकार ने दावा किया कि उसने 22 फसलों के समर्थन मूल्य में इजाफा किया है. इसके साथ ये वादा किया कि देश में सभी किसानों के खाते में सीधे 6000 रुपये पहुंचाने का काम किया जाएगा. 2 हेक्टयर खेत रखने वाले किसानों को दिया जाएगा पैसा. इस योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा. 1 दिसंबर 2018 से लागू की जाएगी यह योजना. आपको बता दें कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना रखा गया है.

कृषि मंत्री का दावा, किसानों को समर्पित होगा 6वां बजट

मोदी सरकार में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दावा किया कि पूर्व के पांच बजटों की तरह मोदी सरकार अपने 6वें बजट के केन्द्र में भी किसानों को रखेगी.

अंतरिम बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में अंतरिम बजट को मंजूरी मिलेगी, जिसके बाद बजट पेश होगा

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे.सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. आपको बता दें कि ये बजट पूर्ण नहीं होगा, सिर्फ अंतरिम बजट होगा.

 

Previous articleBudget 2019: पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट? आज पेश होगा अंतरिम बजट
Next articleराष्ट्रपति की मंजूरी से संसद के गलियारे तक एक नजर में अंतरिम बजट