TATA के साथ इन्वेस्टमेंट का चांस, कम से कम इतने पैसे करने होंगे निवेश

अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो Tata एसेट मैनेजमेंट आपके लिए एक चांस लेकर आया है। निर्माता की तरफ से टाटा मल्टीकैप फंड जारी किया गया है, जिसका एनएफओ (NFO) 16 जनवरी से प्रारंभ हो गया है और यह 30 जनवरी तक के लिए ओपन रहेगा। यह एक ओपन एंडेड योजना है। ओपन एंडेड का अर्थ  यह है कि कोई भी इन्वेस्टर कभी भी इससे बाहर आ सकता है।

Tata म्यूचुअल फंड की तरफ से इस योजना के बारे में बताया गया कि फंड का पोर्टफोलियो उन कंपनियों की प्रतिभूतियों का इन्वेस्ट करेगा जो इनकम साइकिल के विभिन्न स्टेज में हैं, जिसका मकसद स्थिरता और मौकों के बीच बैलेंस  करना है। इनकम साइकिल के इन तीन स्टेज को मोटे तौर पर  इनकम स्टेबिलिटी, आय का विस्तार और आय टर्नअराउंड के रूप में विभाजित किया  जा सकता है।

कंपनी की तरफ से साझा जानकारी के अनुसार, कोई भी इन्वेस्टर लमसम कम से कम 5000 रुपये का इन्वेस्ट कर इस स्कीम के साथ जुड़ सकता है। इसमें दो योजना  रेगुलर और डायरेक्ट होंगे। इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है। इससे होने वाली इनकम भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 10 (23D) के तहत टैक्स फ्री होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles