मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का 1000वां मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन का लक्ष्य रखा। जिसे मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की है।
इस मैच में भले ही राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। मैच के बाद अब मुंबई की जीत से ज्यादा यशस्वी जायसवाल सुर्खियों में हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री करते हुए धमाल मचाएंगे। इसी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी यशस्वी जायसवाल के खेल से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने पिछले साल देखा था, लेकिन इस साल वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं।
रोहित ने बताया कि मैंने यशस्वी से पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, इस पर उन्होंने कहा कि वह जिम में समय बिता रहे हैं। रोहित ने आगे कहा कि जायसवाल के लिए यह अच्छा है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह काफी अच्छा है।