उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. नोएडा समेत कुल 8 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है. साथ ही लखनऊ और बरेली समेत 5 रेंज में नए डीआईजी और आईजी भेजे गए हैं. वहीं जारी की गई लिस्ट में 18 अधिकारियों को उनके पूर्व के स्थान पर प्रमोशन के साथ बरकरार रखा गया है, जबकि 46 को नई तैनाती दी गई है.
ये भी पढ़ें: CBI vs CBI: आलोक कुमार वर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के एसएसपी अजय पाल शर्मा को हटाकर उनकी जगह पर वैभव कृष्ण को जिम्मेदारी दी गई है. अजय पाल को प्रयागराज पुलिस मुख्यालय में कार्मिक का काम सौंपा गया है. मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार को अब आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है. वहीं आजमगढ़ के एसपी रहे रवि शंकर छवि को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है. साथ ही अलीगढ़ के एसएसपी अजय कुमार साहनी को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है. वहीं हाथरस का एसपी 2013 बैच के सिद्धार्थ शंकर मीणा को बनाया गया है.