World News: ईरान ने शनिवार को यूएन एक्सपर्ट की ओर जारी हिजाब विरोधी आंदोलन की रिपोर्ट की आलोचना की है। यूएन एक्सपर्ट ने ईरान द्वारा कड़ाई से आंदोलन दबाने और इस्लामिक मान्यताओं को लोगों पर जबरन थोपने के लिए एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में साल 2022 में हिजाब विरोधी आंदोलन के दमन में इस्तेमालकी गई सरकारी नीतियों की आलोचना की गई है और पूरे घटनाक्रम को ईरानोफोबिया करार दिया है।
ईरान ने कहा कि पश्चिमी देशों ने बगैर किसी ठोस आधार, गलत जानकारी और पक्षतापूर्ण रवैये को आधार बनाकर रिपोर्ट जारी की जिसका ईरान से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। हम इस रिपोर्ट की कड़ी निंदा करते हैं और पश्चिमी देशों को पक्षतापूर्ण और दोहरे रवैये से बाहर आने की सलाह देते हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसैर कनानी ने मीडिया से यह बातें कहीं।
रिपोर्ट तैयार करने वाले अंतरराष्ट्रीय जानकारों के मुताबिक, लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रहे संस्थागत भेदभाव को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को साल 2022 के सितंबर माह से ही कुचला जाने लगा था। इन विरोध प्रदर्शनों को दबाने में सरकार ने जिस दमनकारी नीति का प्रयोग किया उसने अपराध और भेदभाव के स्तर को और भी ज्यादा मजबूत किया साथ ही मानवता के खिलाफ अपराध को भी बढ़ावा दिया।