आयरलैंड में जनवरी के बाद कोविड के सबसे अधिक केस सामने आए !

नई दिल्ली। आयरलैंड में जनवरी के बाद कोविड के सबसे अधिक  केस देखने को मिलें  हैं। ये आंकड़े बृहस्पतिवार को आयरलैंड के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग ने एक बयान में कहा कि 24 घंटे  में संक्रमण  के 2,605 नए केस सामने आए। बृहस्पतिवार सुबह तक, कोविड  के 487 संक्रमित मरीज अस्पताल में दाखिल हुए  हैं और 99 का गहन देखभाल इकाइयों (ICU ) में उपचार जारी है। बुधवार को, विभाग ने कहा कि देश में पिछले सात दिनों में संक्रमण  से 67 लोगों की जान गयी  है, जिससे आयरलैंड में मृत्यु की कुल तादाद बढ़कर 5,436 हो गई है।
आयरलैंड ने हाल ही में अपने कोविड -19 प्रतिबंधों में और नरमी बरती  है, पिछले शुक्रवार को सभी बाहरी आयोजनों की क्षमता सीमा हटा दी गई है। साथ ही शादियों और धार्मिक समारोहों में हिस्सा लेने  वाले लोगों की संख्या की सीमा को भी हटा दिया और तकरीबन 20 माह में पहली बार नाइट क्लब खोले गए। जो प्रतिबंध अभी लगे हुए हैं उनमें रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों में प्रवेश करने के लिए एक कोविड पास रखने की जरूरत है , स्वास्थ्य देखभाल और इनडोर खुदरा सेटिंग्स और सार्वजनिक परिवहन पर फेस मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है।
आयरिश सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड -19 केसों  की बढ़ती तादाद से देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बनने के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है। आयरिश राज्य एजेंसी स्वास्थ्य सेवा कार्यकारी के मुताबिक , सरकारी अस्पतालों में सिर्फ  206 ICU  बेड हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सर्दी के फ्लू के मौसम के साथ कोविड-19 ICU में संक्रमितों की तादाद बढ़ती है, तो कोविड-19 संक्रमितों और अन्य दोनों के लिए ICU  बेड मुहैया नहीं हो पाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles