आईएसएल 2018 : आज मुंबई और पुणे में होगी भिड़ंत, पुणे को पहली जीत की तलाश

ISL 2018: Confrontation in Mumbai and Pune today, Pune seeks first win

मुंबई: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज मुंबई सिटी एफसी अपने घर मुंबई फुटबाल एरेना में एफसी पुणे सिटी से भिड़ेगी. पुणे ने अभी तक इस सीजन में जीत हासिल नहीं की है. उसके सामने वो टीम है जिसके खिलाफ उसने अपनी आखिरी जीत हासिल की थी. पिछले सीजन में स्टैलियंस नाम की यह टीम अपने घर में 1-0 की जीत के बाद मुम्बई गई थी और वहां उसने 2-0 से जीत हासिल की थी. अहम बात यह है कि बीते सीजन में इन दो टीमों के बीच मुम्बई में तीन मैच हुए थे और हर बार पुणे ने जीत हासिल की थी.

मुम्बई के कोच जॉर्ज कोस्टा शुक्रवार को अपने विदेशी खिलाड़ियों से अधिक की उम्मीद करके चल रहे होंगे. मुम्बई ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसे जमशेदपुर एफसी से हार मिली थी जबकि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था. पाउलो माचादो, अर्नाल्ड इसोको और रफाएल बास्तोस को पुणे के खिलाफ जिम्मेदारी भला खेल दिखाना होगा क्योंकि पुणे की टीम अपने स्टार स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो की वापसी से काफी मजबूत हो गई है.

ये भी पढ़े: सबरीमाला मंदिर: 100 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा, आगे बढ़ रही हैं 2 महिलाएं

मार्सेलिन्हो पर चर्चा जरूरी है. वह आईएसएल के लिए एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. वह व्यक्तिगत तौर पर मौके बनाकर लगातार गोल करते रहे हैं. वह किसी भी डिफेंस में सेंध लगा सकते हैँ. जब एमिलियानो एल्फारो और डिएगो कार्सोल साथ मिलकर अटैक पर होंगे तो पुणे की आक्रमण पंक्ति को नाप पाना मुश्किल होगा. मार्सेलिन्हो और एल्फारो एक काफी खतरनाक जोड़ीदार हैं. इस जोड़ी ने आईएसएल के बीते सीजन में पुणे के लिए कुल 31 में से 17 गोल किए थे. यह टीम के कुल गोल का 54.84 प्रतिशत है.

मार्सेलिन्हो एक मैच के निलम्बन के कारण पुणे के लिए पहला मैच नहीं खेल सके थे. इस कारण पुणे की टीम की आक्रमण पंक्ति कमजोर नजर आई थी और दिल्ली ने इसका फायदा उठाया था. इसके अलावा 31 साल के इस खिलाड़ी ने जब भी गोल किया है, पुणे की टीम जीती है. ऐसे में पुणे के कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े: प्रो कबड्डी लीग: गुजरात ने पुणे को दी मात, 34-28 से जीता मैच

यह मैच मुम्बई की डिफेंस और पुणे के अटैक के बीच का मुकाबला दिखाएगा. साथ ही इस मैच में कोस्टा के पुरातन शैली का पुर्तगाल के पजेशन बेस्ड फुटबाल स्टाइल से सामना होगा. ऐसे में जबकि दोनों टीमों इस सीजन की अपनी पहली जीत के इंतजार में हैं, सीजन की पहली महाराष्ट्र डर्बी खिलाड़ियों तथा कोचों के अलावा प्रशंसकों के लिए काफी रोचक होगी.

SOURCEIANS
Previous articleडोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यकीनन ऐसा लगता है कि खाशोग्गी अब जीवित नहीं
Next articleभारत में आ गई राजनीति की चौथी पीढ़ी, ये नेता चलाएंगे देश