DMK सांसद के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी

 गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम तमिलनाडु में DMK सांसद जगतरक्षकन के घर छापेमारी के लिए पहुंची है। इनकम टैक्स की टीम तमिलनाडु में सांसद से जुड़े 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। डीएमके सांसद जगतरत्सकन पर यह कार्रवाई कर चोरी मामले में की जा रही है। बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर 10 घंटों तक तलाशी ली थी, जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया था।

जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं। उन्होंने संसदीय चुनाव 2019 में तीन लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। डीएमके सांसद जगतरक्षकन राजनीति से इतर कई बिजनेस करते हैं। 3 साल पहले ईडी ने इनकी 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।

बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles