अगर गलती से डीजल गाड़ी में पेट्रोल भर जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम

अगर गलती से डीजल गाड़ी में पेट्रोल भर जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम

नई दिल्ली: आज के समय मे गाड़ियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी बढ़ोत्तरी के कारण अनजाने मे हम एक गलती कर बैठते हैं। और वो गलती है गलत ईंधन भरने की। जी हां अनजाने मे हम डीजल गाड़ी मे पेट्रोल भरवा लेते हैं और पेट्रोल गाड़ी मे डीजल। यह गलती किस से भी हो सकती है। अगर आपसे ऐसी गलती हो जाये तो बिल्कुल भी न घबरायें। बस ये कुछ काम करें जो हम आपको बताने वाले हैं। तो चलिये शुरू करते हैं।

डीजल गाड़ी मे पेट्रोल भरना: यदि आपकी डीजल गाड़ी मे गलती से पेट्रोल भर जाये तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि पेट्रोल से आपकी गाड़ी को नुकसान नहीं होता है। यदि आपने गाड़ी स्टार्ट भी कर दी है। तो वो आसानी से स्टार्ट हो जायेगी। पर कुछ दूर जाने के बाद बंद हो सकती है। तब आप चाह कर भी गाड़ी नहीं चला पायेंगे। तब ध्यान दें कि ईंधन भरा है फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है। मतलब आपने गलत ईंधन भरा है। गाड़ी की सर्विसिंग करायेंं।

पेट्रोल गाड़ी मे डीजल भरना: डीजल आपकी पेट्रोल गाड़ी को भारी नुकसान पहुचाता है। इससे आपको स्पेयर पार्ट बदलने की नौबत आ सकती है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके इस बात का ध्यान रखें की कहीं गलत ईंधन न भरा हो।

Previous articleकहानी उस युवा आईएएस अधिकारी की जिसने भूखे रहकर भी अपने सपनों को पूरा किया
Next articleDMK सांसद के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी