IT Survey BBC 3rd Day: BCC के कार्यालयों में तीसरे दिन भी IT की जांच जारी, जानें कब तक चलेगा ‘ऑपरेशन’

IT Survey BBC 3rd Day: BCC के कार्यालयों में तीसरे दिन भी IT की जांच जारी, जानें कब तक चलेगा ‘ऑपरेशन’

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई कार्यालय में आयकर विभाग की जांच  लगातार तीसरे दिन चल रही है। दोनों दफ्तरों में आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह लगभग  11:30 बजे पहुंची थी। बताया जा रहा है कि BCC के कार्यालयों में जारी सर्वे की समय सीमा अंदर उपस्थित टीम पर निर्भर है।

बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में दोनों दफ्तरों के अंदर उपस्थित अफसरों ने चुनिंदा कर्मचारियों से वित्तीय डेटा जुटाया है। अफसरों ने कहा है कि यह जांच अंतरराष्ट्रीय कराधान और BCC सहायक कंपनियों के स्थानांतरण मूल्य निर्धारण से जुड़े मसलों की जांच के लिए किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने BBC के एडिटर्स के साथ एक डॉक्यूमेंट शेयर किया था जिसमें कहा गया है कि उन्हें तीन दिनों के लिए सर्वे की मंजूरी है। इस बीच BBC के सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक घर से काम करने का आदेश दिया गया है।

गौरतलब है कि जांच के दूसरे दिन, इनकम टैक्स के अफसरों ने चुनिंदा कर्मचारियों से जानकारियां जुटाई और डेटा एकत्रित किया। अफसरों ने कहा कि ये एक जांच है, छापेमारी नहीं। अफसरों ने कहा कि कर्मचारियों के जब्त किए गए मोबाइल जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने कहा है कि वह अफसरों के साथ सहयोग कर रहा है।

Previous articleफिल्म Gadar 2 Motion Poster रिलीज,22 साल बाद ‘गदर’ मचाते दिखेंगे तारा सिंह
Next articleRoad Accident: बरात से लौट रही बोलेरो और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार की मौत और कई जख्मी