टीम इंडिया में जडेजा ने 6 महीने बाद की वापसी, बोले -काश मैं भी टी20 WC खेल पाता

टीम इंडिया में जडेजा ने 6 महीने बाद की वापसी, बोले -काश मैं भी टी20 WC खेल पाता

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 9 फरवरी से नागपुर में प्रारंभ होने वाले टेस्ट से पूर्व  लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का अवसर पाकर बेहद खुश हैं। जडेजा सितंबर 2022 में अपने दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद ग्राउंड से दूर हो गए थे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें जडेजा कह रहे हैं कि बहुत एक्साइटेड हूं और वास्तव में बहुत अच्छा फील कर रहा हूं कि लगभग 6 महीने बाद मैंने इंडिया की जर्सी पहनी है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से भारत के लिए खेलने का अवसर मिल रहा है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं कब फिट होऊंगा और इंडिया के लिए खेल पाऊंगा।

गौरतलब है कि सर जडेजा ने जुलाई 2022 में बर्मिघम में इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराने के फैसले के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मैं घुटने के साथ लड़ रहा था और मुझे सर्जरी करवानी पड़ी, लेकिन मुझे यह निर्णय लेना था कि मुझे इसे (टी20) वर्ल्ड कप से पहले करना है या बाद में। उन्होंने कहा कि चिकित्सक ने भी मुझे वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी की सलाह दी थी।

Previous articleAssam News: असम में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अबतक कुल 2,441 लोगों को किया गया अरेस्ट
Next articleTurkey Earthquake Update: भारत ने भूकंप से बर्बाद हुए तुर्की को भेजा मदद, NDRF एक टीम हुई रवाना