Assam News: असम में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अबतक कुल 2,441 लोगों को किया गया अरेस्ट

Assam News: असम में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अबतक कुल 2,441 लोगों को किया गया अरेस्ट
असम में बाल विवाह से संबंधित मामलों में पुलिस की बड़े स्तर पर कार्यवाही जारी है। विपक्ष की आलोचना और प्रदर्शन के बीच असम पुलिस ने प्रदेश में बाल विवाह के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी, और तीन दिन में कुल 2,441 लोगों को अरेस्ट किया गया है। अफसरों ने यह जानकारी दी।
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा था कि आगामी असेंबली इलेक्शन तक इस सामाजिक कुप्रथाओं  के विरुद्ध मुहिम जारी रहेगी, जिस पर विपक्षियों ने विरोध जताया और इस मुहिम को ‘जल्दबाजी में चलाया गया प्रचार का हथकंडा’ करार दिया है।
अफसरों ने कहा कि ये गिरफ्तारियां पूरे प्रदेश में दर्ज 4,074 मामलों के आधार पर की गई हैं। पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा कि कम से कम 139 आरोपियों को विश्वनाथ जनपद में दबोचा गया। इसके बाद बारपेटा में 130 और धुबरी में 126 आरोपी पकड़े गए हैं।

बयान के मुताबिक अन्य जनपद जहां 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया हैं वे हैं बक्सा और बोंगईगांव एवं होजई। बस में 123 आरोपियों को, बोंगईगांव में 117 लोगों को और होजई में भी 117 लोगों को अरेस्ट किया गया है। धुबरी में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है और यहां बाल विवाह के 374 मामले दर्ज हैं। इसके बाद होजई (255) और मोरीगांव (224) में मामले दर्ज किए गए हैं। इस मुहिम के विरुद्ध बराक घाटी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया गया।
Previous articleइंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ Hero Maestro Xoom 110cc स्कूटर, दाम 68,599 रुपये से शुरू
Next articleटीम इंडिया में जडेजा ने 6 महीने बाद की वापसी, बोले -काश मैं भी टी20 WC खेल पाता