जाफराबाद में फिर भड़की हिंसा, सिपाही रतन लाल की मौत

दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता कानून(CAA) और एनआरसी को लेकर एक बार फिर आज हिंसा भड़क उठी। सोमवार को समर्थक और विऱोधी एक बार फिर आमने-सामने आ गए। जिसके बाद झड़प में गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने तीन गांड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। लगातार पत्थरबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश की।

कार्रवाई के दौरान प्रदर्शन में एक युवक के पैर में औऱ एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस छोड़े। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर लोगों को पीटना शुरू कर दिया। उपद्रवियों से जान बचाने के लिए लोग घर में दुबकर रहने के लिए मजबूर हैं।

गृहमंत्री और उपराज्यपाल से केजरीवाल की अपील

दिल्ली के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही है।
मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए

दिल्ली की उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अपील

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दिल्ली वासियों से अपील करते हुए लिखा सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुक़सान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुँचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती.

 

सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें
दिल्ली के मौजपुर इलाके में लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुई। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए। दिल्ली मेट्रो ने इलाके में असहज शांति छायी रहने के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।

जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।’ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं। अधिकारियों के अनुसार इलाके में लगी आग को बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles