Jai Hind Show: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार यानी आज शाम दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले पर बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करेंगे. लाल किले में ‘जय हिंद’ शीर्षक से नए अवतार में लाइट एंड साउंड शो के अंतर्गत 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति होगी.
गौरतलब है कि करीब 5 साल के अंतराल के बाद लाल किले में लाइट एंड साउंड शो नए सिरे से प्रारंभ हो रहा है. एक घंटे तक चलने वाले लाइट एंड साउंड शो ‘जय हिंद’ को तीन भागों में विभाजित किया है. इसमें मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और आईएनए के मुकद्दमों समेत भारत के इतिहास के प्रमुख मुद्दों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा।
एक अफसर ने बताया कि इसमें प्रदर्शन कला के सभी स्वरूपों जैसे प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइव एक्शन फिल्मों, प्रकाश और इमर्सिव साउंड, अभिनेताओं, नर्तकियों और कठपुतलियों का उपयोग करके स्वतंत्रता की लड़ाई एवं पिछले 75 सालों में भारत की निरंतर प्रगति को दिखाया जाएगा .