Wednesday, April 2, 2025

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधावर तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि चथेरगाम में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है.

मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का वॉन्टेड आतंकी अबू हन्जल्ला उर्फ नवीद जट भी है. जट राइजिंग कश्मीर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार बुखारी की इस साल जून में हत्या में शामिल था. बुखारी की उनके कार्यालय के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अब तक 8 आतंकी ढेर

वहीं इससे पहले मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर करा था, जिसमें से एक आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गजवतुल हिंद को बताया जा रहा है. साथ ही इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था. वहीं इससे पहले अनंतनाग में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को ढेर किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles