सुरक्षा एजेंसियों की कोशिशों से विगत कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में गिरावट देखने को मिली है और पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण कंट्रोल है। जम्मू कश्मीर पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में ये बातें कही गईं हैं।
मंगलवार यानी 3 जनवरी को जारी समीक्षा रिपोर्ट में होम मिनिस्ट्री के हवाले से कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 42 हजार लोगों ने आतंकवाद के आगे घुटने टेके और दिल्ली में किसी ने पलक नहीं झपकाई, लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूरा कंट्रोल है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आतंकवादी घटनाओं में करीब 54 फीसदी, सुरक्षा बलों की मौत में 84 फीसदी और आतंकवादियों की भर्ती में करीब 22 फीसदी की कमी आई है।”