सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में विपक्ष

16 अगस्त, नई दिल्ली: शरद यादव द्वारा शुरू किए गए सांझी विरासत बचाओ के छठे सम्मेलन में गुरूवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ के बेहतर होने की कामना भी की. वहीं जब भाषण के दौरान राहुल गांधी का माइक बंद हो गया तो उस पर उन्होने अमित शाह पर चुटकी ली और कहा, “अमित शाह जी ने माइक ऑफ कर दिया.”

सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी भी शामिल रहे. कार्यक्रम में विपक्ष ने मोदी सरकार को राफेल डील, महिला सुरक्षा और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई.

सम्मेलन के लिए अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, फारूक अब्दुल्ला, चंद्रबाबू नायडू, एच डी देवेगौड़ा औऱ एम के स्टालिन को भी निमंत्रण दिया गया था. वहीं विपक्ष की इस एकजुटता से आम आदमी पार्टी को दूर रखा गया, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल की पार्टी को सम्मेलन के लिए नही बुलाया गया था.

Previous articleजम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 4 जवान घायल
Next articleकेरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहुल ने की पीएम मोदी से बात