अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. यहां सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को ढेर किया है. ये 6 आतंकी राष्ट्रीय रायफल्स की तरफ से बिजबेहरा के सेकीपोरा में चलाए गए अभियान में मारे गए हैं.

दरअसल, शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को अनंतनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. वहीं सेना की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी मारे गए.

सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं इससे पहले गुरुवार सुबह भी कुलगाम में सेना के आरआर कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. वहीं इस दौरान सेना की तरफ से फायरिंग की गई, लेकिन आतंकी भाग निकले थे. इससे पहले मंगलवार को भी सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को ढेर किया था.

Previous articleदेव दीपावली: सूरज ढलते ही काशी पर चढ़ेगा रंग, 20 लाख दियों से जगमगाएगी काशी
Next articleदिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा, सेल्फी के चक्कर में 2 युवकों की मौत