नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को झटका लग सकता है. अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे और विधायक मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिव क्षेत्र से विधायक मानवेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को एक स्वाभिमान सभा का आयोजन किया है.
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही हैं कि इस सभा में वो कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर देंगे. हालांकि मानवेंद्र ने इस बारे में कोई पुष्टि नही की है लेकिन अभी तक उन्होने इस खबर को गलत भी नही ठहराया है.
ये भी पढ़ें- जसवंत सिंह को अब तक क्यों नही है खबर कि अटल नही रहे!
द वायर के मुताबिक उन्होने कहा, ‘स्वाभिमान सभा में मेरे भविष्य पर जो भी जनसहमति बनेगी, मैं उसके साथ जाऊंगा. यह एक लोकतांत्रिक आवाज़ होगी. इसमें वे सभी लोग मौजूद रहेंगे, जिन्होंने मेरे पिता के आख़िरी चुनाव में उनका साथ दिया था. इसमें मेरे सभी साथी भी मौजूद होंगे.’
बता दें कि मानवेंद्र को भारतीय जनता पार्टी 2014 से निलंबित कर चुकी है. निलंबन की वजह 2014 में भाजपा के खिलाफ किया गया उनका प्रचार था. दरअसल भाजपा से निकाले जा चुके उनके पिता जसवंत सिंह ने 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसमें मानवेंद्र ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने में अपने पिता का खूब साथ दिया था. हालांकि वो हार गए थे लेकिन भाजपा के खिलाफ प्रचार के काऱण मानवेंद्र को पार्टी से निकाल दिया गया.