अब्दुल्ला आजम के बयान पर जया प्रदा का पलटवार, बोलीं- जैसा बाप,वैसा बेटा

रामपुर: रामपुर से प्रत्याशी आजम खान और जया प्रदा की जुबानी जंग के बीच अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कूद पड़े हैं. रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रैली में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के लिए विवादित बयान दिया. जिसपर अब जया प्रदा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जैसा बाप-वैसा ही बेटा है. इससे पता चलता है कि यह लोग समाज में महिलाओं को किस नजर से देखते हैं.
जया प्रदा ने कहा कि, ‘तय नहीं कर सकती कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए. बेटा बिल्कुल बाप की तरह है. अब्दुल्ला से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह एक पढ़ा-लिखा शख्स है. तुम्हारे पिता कहते हैं, मैं आम्रपाली हूं और तुम कहते हो कि मैं अनारकली हूं. इससे पता चलता है कि तुम लोग समाज की महिलाओं को किस नजरिए से देखते हों.’
बता दें, रविवार को रामपुर के पान दरीबा में जनसभा संबोधित हुए अब्दुल्ला ने जया प्रदा का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा था कि, ‘हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है न कि अनारकली की.’ हालांकि इससे पहले आजम खान भी जया प्रदा पर कई विवादित बयान दे चुके हैं. यहां तक कि उन्हें नाचने-गानेवाली भी कह चुके हैं.
Previous articleरिलीज हुआ सलमान खान की ‘भारत’ का ट्रेलर, देखकर शाहरुख बोले- क्या बात है भाई
Next articleराजनीति की पिच पर उतरे गौतम गंभीर, बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से बनाया उम्मीदवार