Friday, April 4, 2025

रुद्रपुर में जया प्रदा का आजम खान पर वार, बोलीं- उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता

रुद्रपुर: रामपुर से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंची. रुद्रपुर में जया प्रदा ने सपा नेता आजम खान पर जमकर बयानबाजी की. एक्ट्रेस ने कहा कि आजम को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसलिए वह आजम के खिलाफ महिलाओं के सम्मान का चुनाव लड़ रहीहैं.
बता दें, जया प्रदा ने गुरुवार शाम को रुद्रपुर से सटे रामपुर लोकसभा क्षेत्र के शारदा कालोनी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्याें से प्रेरित होकर भाजपा में आई हूं’. जया ने कहा कि वह आजम खान के खिलाफ रामपुर से मैदान में उतरी हैं और महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हैं.
जया प्रदा का काफिला शाम पौने सात बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. साथ ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. इस दौरान रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, बिलासपुर विधायक बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles