बीजेपी की सहयोगी शिवसेना में जाकर भी नहीं बदले प्रियंका चतुर्वेदी के तेवर

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का दामन थामने वाली प्रियंका चतुर्वेदी के तेवर नहीं बदले हैं। बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद पर गाना गाने वाली प्रियंका ने कहा है कि वो अपना गीत गाती रहेंगी।

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है। उन्होंने शुक्रवार दोपहर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ने और शिवसेना ज्वाइन करने से पहले बहुत मंथन किया। मैं अपने उन सभी बयानों की जिम्मेदार हूं, जो मैंने कांग्रेस में रहते हुए दिए। लेकिन अब कांग्रेस मेरी पार्टी नहीं है।

एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘बीते पांच साल में जब भी बीजेपी सरकार के किसी फैसले से शिवसेना सहमत नहीं हुई, तो बेझिझक उसका विरोध किया गया। बात रही गाने की, तो वो मैं गाती रहूंगी।’ यानी साफ है कि प्रियंका ने भले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामा हो, लेकिन बीजेपी नेताओं के खिलाफ उनके तेवर में बदलाव नहीं आएगा।

प्रियंका चुतर्वेदी के कांग्रेस छोड़ने के बारे में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्बल से सवाल किया गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि ये उनके और कांग्रेस पार्टी के बीच की बात है।

Previous articleरुद्रपुर में जया प्रदा का आजम खान पर वार, बोलीं- उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता
Next articleसीएम योगी ने बजरंग बली और डोनाल्ड ट्रंप के बूते जनता को साधा