प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ‘नालायक बेटा’ है.
ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता ने पूछा मोदी के पिता का नाम, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
‘प्रधानमंत्री एक नालायक बेटा हैं’
जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा कि, कृपया जानकारी दें कि बौद्ध गया के अगल-बगल में कोई कोरा शिलालेख है क्या ? वहाँ कल कन्हैया कुमार द्वारा कही गई एक बात को लिखने का मन हो रहा है कि- ‘ प्रधानमंत्री एक नालायक बेटा हैं क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया, छी छी छी..’
कृप्या जानकारी दें कि बौद्ध गया के अगल-बगल में कोई कोरा शिलालेख है क्या ? वहाँ कल कन्हैया कुमार द्वारा कही गई एक बात को लिखने का मन हो रहा है कि- ‘ प्रधानमंत्री एक नलायक बेटा हैं क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए अपनी 90 साल की माता जी को लाईन में खड़ा कर दिया, छी छी छी..’
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 26, 2018
‘भगत सिंह की तरह लगाएंगे फांसी’
ये भी पढ़े : जानिए कौन से ब्राह्मण है राहुल गांधी और क्या है उनका गोत्र
उसके पहले उन्होंने एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से फांसी पर झूल जाने को कहा. जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट किया, गांधी का चश्मा पहना, सरदार साहब का स्टेच्यू लगा रहे है, सुभाष बाबु का टोपी भी पहना। लगे हाथों भगतसिंह की तरह फांसी फंदा भी लगा ले तो कैसा रहेंगा? – वोट्सएप यूनिवर्सिटी से…
गांधी का चश्मा पहना, सरदार साहब का स्टेच्यू लगा रहे है, सुभाष बाबु का टोपी भी पहना। लगे हाथों भगतसिंह की तरह फांसी फंदा भी लगा ले तो कैसा रहेंगा? – वोट्सएप यूनिवर्सिटी से…
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) October 29, 2018