जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: बाज नहीं आ रही एबीवीपी, फिर लगे हाथापाई के आरोप

जेएनयू में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक जिस स्कूल में वोटों की गिनती हो रही थी उसका मुख्य दरवाज़ा तोड़कर एबीवीपी के लोग अंदर घुस गये और तोड़फोड़ करी.

फोटो साभार(वी फॉर न्यूज)

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविधालय के बाद अब जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् पर धांधली करने के आरोप लगाए गए हैं.

जेएनयू में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक जिस स्कूल में वोटों की गिनती हो रही थी उसका मुख्य दरवाज़ा तोड़कर एबीवीपी के लोग अंदर घुस गये और तोड़फोड़ करी. उसके अलावा एबीवीपी पर आरोप है कि संगठन के लोगों न सिर्फ गार्ड बल्कि चुनाव अधिकारी से भी मारपीट की थी.

Amit shah की देख रेख में abvp के लोगों ने हारने के डर से गुंडागर्दी कर बूथ capture करने के प्रयास में गार्ड को घायल कर दिए।

Sunny Dhiman Wakker द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

चुनाव पर निगरानी रखने वाली इलेक्शन कमिटी ने एबीवीपी से माफी मांगने को कहा है लेकिन संगठन ने इससे इंकार कर दिया है. एबीवीपी पर आरोप लगे हैं कि जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो उनके एबीवीपी के एजेंट्स ने पॉलिंग बूथ के अंदर घुसने के लिए जमकर हंगामा किया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी हाथापाई की और तोड़फोड़ मचाई.

 ये भी पढ़ें-  राजद की ये कैसी सियासत? जेएनयू में जयंत, बेगूसराय में उनके ‘दुश्मन’ कन्हैया को समर्थन

इसके अलावा चुनाव समिती ने भी आरोप लगाए हैं कि दो उम्मीदवारों ने काउंटिंग सेंटर से बैलट बॉक्स छीनने की कोशिशें की.इससे पहले डूसू के छात्रसंघ चुनाव में भी एबीवीपी पर धांधली के आरोप लगे थे जिसके बाद गिनती को रोकना पड़ा था.

बता दें कि शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय में कई अहम पदों के लिए छात्र संघ के चुनाव हुए. इस साल के जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव में अब तक की सबसे ज्यादा  70 फीसदी वोटिंग हुई.

Previous article2019 में बीजेपी नहीं हारी तो पकौड़े बेचने की करो तैयारीः अखिलेश
Next articleBCCI के अधिकारी पर लगा यौन प्रताड़ना का आरोप, COA चीफ विनोद राय भी निशाने पर