BCCI के अधिकारी पर लगा यौन प्रताड़ना का आरोप, COA चीफ विनोद राय भी निशाने पर

पत्र में लिखा है कि बीसीसीआई की एक महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर विनोद राय चुप रहे. हालांकि इस पत्र में अभी भी आरोपी का नाम उजागर नहीं किया गया.

bcci-sexual-harassment-aditya-kumar-vinod-rai-cricket
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. इस बात का खुलासा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य कुमार ने किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (COA) चीफ विनोद राय को इस मामले में पत्र भी लिखा है. आदित्य बीसीसीआई में भ्रष्टाचार और राजनीति जैसे मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाते हैं.

सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, आदित्य कुमार ने इस पत्र में विनोद राय की जमकर आलोचना की है. पत्र में लिखा है कि बीसीसीआई की एक महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर विनोद राय चुप रहे. हालांकि इस पत्र में अभी भी आरोपी का नाम उजागर नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी

इस पत्र में विनोद राय पर निशाने साधते हुए कहा गया है कि, वह अपनी ड्यूटी निभाने में नाकामयाब रहे हैं और उन्होंने अबतक इस मामले की जांच के लिए कोई आंतरिक जांच भी नहीं करायी है, जबकि उच्चतम न्यायालय ने भारत में यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइंस बनायी हैं.

इसके साथ ही अभी तक विनोद राय ने इस मामले को जिला शिकायत समिति के पास भी नहीं भेजा है. वहीं बीसीसीआई यौन उत्पीड़न जैसे मामलों की जांच के लिए किसी कमेटी या सिस्टम के ना होने पर भी आदित्य ने हैरानी जतायी है. पत्र में बताया गया है कि बीसीसीआई ने खुद अपनी शिकायत समिति का गठन अप्रैल 2018 में किया है.

इस पत्र में और भी कई गंभीर मुद्दों पर बात की गई है. बता दें, बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट संघ ने आदित्य कुमार के बेटे पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

 ये भी पढ़ें- बुआ को बर्दाश्त होगा यह ‘द ग्रेट चमार भतीजा’ ?

Previous articleजेएनयू छात्रसंघ चुनाव: बाज नहीं आ रही एबीवीपी, फिर लगे हाथापाई के आरोप
Next articleसफाई कर्मचारियों को मौत के मुंह में ढकेल क्या पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना!