असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली जॉब, आर्किटेक्चर करें अप्लाई

Assistant professor

नई दिल्ली: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों के लिए वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जो प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

इन पदों में आर्किटेक्टर, अर्बन डिजाइन, इंडस्ट्रीयल डिजाइन, रिजनल प्लानिंग, फिजिकल प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, अर्बन प्लानिंग आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन सभी पदों के लिए पदों की संख्या आरक्षित की गई है. इसमें सबसे पद आर्किटेक्चर विषय के लिए आरक्षित है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 70 हजार रुपये तक होगा. पे-स्केल का निर्धारण योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भी आर्किटेक्चर की पढ़ाई की होनी आवश्यक है. इसके लिए उम्मीदवारों को बैचलर या मास्टर्स की होनी आवश्यक है.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 जून 2019

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और उम्मीदवारों का इंटरव्यू कॉलेज कैंपस में ही होगा.

Previous articleतेजप्रताप ने कहा- तेजस्वी नहीं मान रहे मेरी बात, अब चलेगा मेरा ‘सुदर्शन चक्र’ और दुश्मन होंगे धराशायी
Next articleमोदी ने की नक्सली हमले की निंदा, कहा- शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दूंगा