जोधपुर में भड़का दंगा , दंगाइयों के हाथों में दिखी तलवारें

बीते दो दिनों से राजस्थान में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ हैं। बात है जोधपुर में जालौरी गेट और कबूतर चौक पर दो गुटों के बीच हुई हिसंक हाथापाई और पत्थरबाजी का है।

 

माहौल इतना तनावपूर्ण हो गई कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट को धारा 144 लगाने के आदेश जारी करना पड़ा । साथ में शहर के 10 थानों में कर्फ्यू लगाया गया हैं। दंगाइयों का पहचान सीसीटीवी में आए फुटेज से किया गया है।जिसमें दंगाई तलवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया हैं।

 

शहर के दूसरे भाग में भी कल सोमवार की देर रात को तथा मंगलवार सुबह को दो समुदायों के भयानक हिंसक झड़प हुई। सोमवार की रात के हिंसा के पिछे का मुख्य कारण था, जालौरी गेट पर स्तिथ, स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर झड़प हो गई।

 

इसके बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर तनाव के बाद कबूतरों का चौक पर दो गुटों के बीच पथराव हुआ। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर काबू पाया, लेकिन अभी भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जालौरी गेट पहुंचे हैं। जहां सोमवार देर रात दो गुटों में झड़प के बाद पथराव हुआ था। गजेंद्र सिंह शेखावत ने जालौरी गेट पर स्तिथ स्थानीय लोगों से बात किया, जहां लोगों ने उन्हें बताया कि रात में कुछ लोग जालौरी गेट पर पथराव कर रहे थे। समय पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन प्रशासन के तरफ़ से कुछ भी नहीं किया गया। इसके बाद गजेंद्र शेखावत थोड़ी देर धरने पर बैठ गए और जल्द जल्द से कार्रवाई की मांग करने लगे ।

 

इधर प्रदेश के कांग्रेस ने इस घटना के पीछे भाजपा के होने का आरोप लगाया हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश मे हो रहे दंगो के लिए केवल बीजेपी जिम्मेदार है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अब वहां दंगा करवा रही हैं जहां आगामी चुनाव हैं, ताकि पूरे प्रांत में ध्रुवीकरण किया जा सके। राजस्थान मे भाजपा के लोग शांति भंग कर भाईचारा खत्म करना चाहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles